उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई पैन इंडिया फिल्म ‘फायर वॉरियर्स’ का खास गीत ‘भागीरथों पुनः उठो’ हाल ही में लॉन्च हुआ. इस गीत का विमोचन शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज ने किया.
जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया ‘फायर वॉरियर्स’ फिल्म के गीत का विमोचन
‘भागीरथों पुनः उठो’ गीत जंगलों में लगने वाली आग और पर्यावरण संकट को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास है. खास बात यह है कि इस गीत को IFS अधिकारी टी.आर. बीजू लाल ने आवाज दी है. बता दें बीजू लाल खुद पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हैं. गीत की शुरुआत मत्स्य पुराण के श्लोक “दशकूप समा वापी” से होती है, जो जल और वन के महत्व को दर्शाता है.
गीत के सूत्रधार की आवाज मशहूर वॉयस ओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी ने दी है, जिन्हें लोग आज भी दूरदर्शन के महाभारत में “मैं समय हूँ” के रूप में याद करते हैं. वहीं गीत को रितुराज ने लिखा है. जबकि मन चौहान ने संगीत दिया है और निर्देशन महेश भट्ट ने किया है. इस गीता का फिल्मांकन संजय मैठाणी और संपादन आयुष्मान भट्ट ने किया है.
Also Read
- अभिनेता Sunil Shetty पहुंचे उत्तराखंड, जंगल सफारी का लिया आनंद
- हल्द्वानी में हादसा : दो कारों में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, एक की मौत, छह घायल
- नैनीताल में ‘साधना ध्यान उपवन’ का उद्घाटन, सतपाल महाराज बोले ये आध्यात्मिक ऊर्जा की स्थली
- खेल मंत्री ने किया हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम का निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा-निर्देश
- लालकुंआ में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग के मचा हड़कंप
जून में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का एक और गीत ‘नैनीताल’, जिसे कैलाश खेर ने गाया है, पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है. नैनीताल की घाटियों में फिल्माया गया ये गीत और फिल्म, दोनों ही उत्तराखंड की आत्मा को आत्मसात करते हैं. फिल्म ‘फायर वॉरियर्स’ को स्टार फॉर्च्यून मूवीज़ ने प्रोड्यूस किया है और रियलिटी फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है. यह फिल्म जून में पूरे देश में एक साथ रिलीज की जाएगी.