चमोली: चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र के सेब अब ‘बदरीश एपल’ ब्रांड नाम से मशहूर होंगे। उत्तराखंड एपल फेडरेशन ने स्थानीय सेब काश्तकारों की आय बढ़ाने और उनके उत्पाद को पहचान दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। फेडरेशन की योजना के तहत सेब की उच्च गुणवत्ता वाली प्रजातियों की पौध उपलब्ध कराई जाएगी और पैदावार की ग्रेडिंग की जाएगी।
हर्षिल और हिमाचल प्रदेश जैसी भौगोलिक परिस्थितियों वाला ज्योतिर्मठ, सेब उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल है। यहां करीब 250 हेक्टेयर भूमि पर सेब की खेती होती है, और हर साल 1000 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। बावजूद इसके, ब्रांडिंग की कमी के चलते यहां के सेब बाजार में अपनी खास पहचान नहीं बना सके।
स्थानीय सेब काश्तकारों का कहना है कि सही समय पर पौध और दवाएं न मिलने के कारण उनका उत्पादन सीमित रह जाता है। फेडरेशन के राकेश भंडारी ने बताया कि ‘बदरीश एपल’ के नाम से ब्रांडिंग की योजना इस क्षेत्र के सेब को बाजार में नई पहचान दिलाएगी।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
- वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ला रही है विशेष योजना
- शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही बने प्रमुख मानक, CM Dhami ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश
क्षेत्रीय उद्यान निरीक्षक सोमेश भंडारी ने जानकारी दी कि विभाग की ओर से सेब काश्तकारों को जागरूक करने के साथ पैकिंग सामग्री जैसे बॉक्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह पहल ज्योतिर्मठ के सेब को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में खड़ा करेगी।





