रक्षाबंधन 2025 Date: 8 या 9 अगस्त…कब है रक्षाबंधन? इस मुहूर्त पर बांधे राखी

Raksha Bandhan 2025 Date: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्यौहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपनी भाईयों को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। जिसके बदले में भाई उनको उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का त्यौहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल भी सावन पूर्णिमा के दिन ही राखी का ये त्यौहार मनाया जाएगा। चलिए जानते है कि इस साल रक्षाबंधन(kab hai Raksha Bandhan 2025) कब मनाया जाएगा?

Read More
kab-hai-raksha-bandhan-2025-date-muhurat

kab hai Raksha Bandhan 2025 (Raksha Bandhan 2025 Date and Time)

हर साल सावन पूर्णिमा के दिन राखी का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा की तिथि आठ अगस्त को दोपहर दो 02:12 मिनट पर शुरू हो रही है। तो वहीं इस तिथि का समापन नौ अगस्त को 1:24 मिनट पर होगा। ऐसे में 9 अगस्त को ही रक्षाबंधन(kab hai Raksha Bandhan 2025) का ये त्यौहार मनाया जाएगा।

इस मुहूर्त पर बांधे राखी (Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhurat)

शुभ मुहूर्त की बात करें तो राखी बाधंने का सबसे अच्छा समय नौ अगस्त को सुबह 5:47 मिनट से दोपहर के 1:24 मिनट तक है। इस बीच आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं।

kab hai Raksha Bandhan 2025

रक्षाबंधन पूजा विधि (Raksha Bandhan Puja Vidhi)

  • सबसे पहले रक्षाबंधन के दिन सुबह स्नान करें।
  • मंदिर की सफाई कर गंगाजल का छिड़काव कर सब शुद्ध करें।
  • इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें।
  • दीपक जलाकर आरती करें।
  • मंत्रों का जप करें।
  • केले, फल और मिठाई आदि का भोग लगाएं।
  • आखिर में बहन-भाई तिलक लगाकर राखी का त्यौहार मनाए।

इन बातों का रक्षाबंधन के दिन रखें ध्यान

  • इस दिन घर में वाद-विवाद ना करें।
  • घर और मंदिर की सफाई का खास ध्यान रखें।
  • गिफ्त में काले रंग की चीजें ना दें।
  • हो सके तो भाई को लाल रंग की राखी ना पहनाए। मंगल का साल होने से लाल राखी का परहेज करें।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *