Maa X Review: काजोल की फिल्म मां आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म से काजोल ने हारर डेब्यू किया है। फिल्म का हर एक मिनट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शानदार रिएक्शन मिल रहे है। फिल्म की कहानी एक मां पर आधारित है। जो अपनी बेटी को बचाने के लिए अलौकिक शक्तियों का प्रयोग करती हैं। हॉरर, स्सपेंस, इमोशन से भरी इस फिल्म में काजोल के अभिनय की दमदार तारीफ हो रही है।
लोगों को कैसी लगी काजोल की ‘मां’ Maa X Review
‘मां’ आम हॉरर फिल्म से हटके है। इसमें डरावने पलों के साथ भावनात्मक कहानी भी है। जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। फिल्म मां की ताकत को दर्शाती है। अपने बच्चों के लिए अंधेरी ताकतों से भी लड़ने को तैयार रहती है।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
एक यूजर ने कहा, “MaaReview: Kajol ने इस मनोरंजक हॉरर-ड्रामा में भावनाओं और खौफ का बेबाक मिश्रण पेश किया है। #VishalFuria ने अपनी मनोदशा के साथ चौंका दिया है! इसे जरूर देखें! एक नजर डालिए बाकी के रिव्यूज पर।” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा मां बेहतरीन है, पहला पार्ट काफी खौफनाक है।
‘मां’ की कहानी क्या है?
बता दें कि मां की स्टोरी भारतीय पौराणिक कथाओं पर बेस्ड है। इसमें पश्चिम बंगाल के चंद्रपुर के अम्सजा नाम के एक भयानक राक्षस की कहानी को दिखाया गया है। ये शहर में काला अभिशाप लेकर आता है। ये राक्षस बच्चियों के पहली माहवारी के बाद अपहरण कर लेता है। वो इससे दुष्ट संतानों की सेना बनाने के लिए अपहरण करता है।






