बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) विद्या बालन (Vidya Balan) और तृप्ती डिमरी (Tripti Dimri) की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’(Bhool Bhulaiyaa 3) के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थें। ऐसे में मेकर्स ने आज यानी नौ अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर फाइनली रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) कर दिया है। ऐसे में ट्रेलर के बाद फैंस इस फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer)
Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया। लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वही मौजूद थी। विद्या, कार्तिक, राजपाल यादव, तृप्ति डिमरी आदि ट्रेलर रिलीज के दौरान शामिल थे। बता दें कि इस फिल्म को अनिस मौजूद ने डायरेक्ट की है। जहां कार्तिक रूह बाबा औऱ विद्या अपने मंजूलिका के किरदार में वापसी कर रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रूह बाबा का सामना एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका से होगा। विद्या के अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका का रोल अदा कर रही हैं।
Also Read
- रेट्रो’ ने पहले ही दिन ‘हिट 3’ और ‘रेड 2’ को दी मात, कमाए इतने करोड़
- फिल्म रेड 2 Day 1: हिट या फ्लॉप? जानें अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का पहले दिन का कलेक्शन
- ‘फॉलोअर घटने लगे तो…’ इंफ्लूएंजर मिशा अग्रवाल ने ली अपनी जान, बहन ने कर दिया खुलासा
- मई में OTT पर धमाका! देखिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज?
- फैंस के लिए अच्छी खबर! इस दिन PM के सामने दिखाई जाएगी Ramayana की पहली झलक
फिल्म कब होगी रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)
भूल भूलैया 3 इसी साल दिवाली के समय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हॉरर-कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन आ रही है। ऐसे में देखना ये होगा की कौन दिवाली के समय बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा।