मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब के लिए रोपवे विकास के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे से ठीक एक दिन पहले प्रदेश को बड़ी सौगात दी है.
CM ने जताया PM का आभार
सीएम ने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का विकास होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी. बता दें सीएम ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम से इन दोनों रोपवे के निर्माण के लिए अनुरोध किया था. सीएम ने कहा कि पीएम का देवभूमि से विशेष लगाव है. उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है.
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों में आई है तेजी : CM
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है। केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं. उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी. जिससे पर्यटन क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि आएगी.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- हज यात्रा 2025 : उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, जानिए कब और कहा लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
- उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- उत्तराखंड से बड़ी खबर : पाकिस्तानी हैकर्स ने की आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक, लगाया पाकिस्तान का झंडा