केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुले, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट (Bhakunth Bhairavnath kapat opened) श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे. श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे भी लगाए.

30 अप्रैल को हुआ चारधाम यात्रा का आगाज

गौरतलब है कि ३० अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (chardham yatra 2025) शुरू हो गई थी. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. जबकि बीते 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए.

Read More

बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुले

आज शनिवार दोपहर में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट इस यात्रा काल के लिए खोले गए. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों और पुजारियों ने भैरव नाथ की पूजा-अर्चना की. साथ ही यात्रा के सुचारू संचालन की कामना की.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *