केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट (Bhakunth Bhairavnath kapat opened) श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे. श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे भी लगाए.
30 अप्रैल को हुआ चारधाम यात्रा का आगाज
गौरतलब है कि ३० अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (chardham yatra 2025) शुरू हो गई थी. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. जबकि बीते 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए.
बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुले
आज शनिवार दोपहर में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट इस यात्रा काल के लिए खोले गए. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों और पुजारियों ने भैरव नाथ की पूजा-अर्चना की. साथ ही यात्रा के सुचारू संचालन की कामना की.
Also Read
- कागज़ों पर बहा करोड़ों का बजट, पुल वहीं, खर्च हर साल नया, सूचना अधिकार अधिनियम में खुलासा
- पूजा मंडल हत्याकांड : सड़कों पर उतरे लोग, व्यापार मंडल ने किया हड़ताल का ऐलान
- चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पहली मौत, यमुनोत्री पैदल मार्ग पर महिला श्रद्धालु ने तोड़ा दम
- भारत दौरे पर नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के CM, सीएम धामी से मुलाकात कर की संबंधों पर चर्चा
- किशोरी के साथ दुष्कर्म मामला : सीएम ने दी पीड़िता के परिजनों को सांत्वना, बोले दोषी को बख्शा नहीं जाएगा