केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट (Bhakunth Bhairavnath kapat opened) श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी मौजूद रहे. श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे भी लगाए.
30 अप्रैल को हुआ चारधाम यात्रा का आगाज
गौरतलब है कि ३० अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (chardham yatra 2025) शुरू हो गई थी. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. जबकि बीते 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए.
बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुले
आज शनिवार दोपहर में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के रक्षक बाबा भकुंट भैरवनाथ के कपाट इस यात्रा काल के लिए खोले गए. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों और पुजारियों ने भैरव नाथ की पूजा-अर्चना की. साथ ही यात्रा के सुचारू संचालन की कामना की.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश





