चारधाम यात्रा इस बार सिर्फ श्रद्धा का नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता का भी परिचय दे रही है. उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते यात्रा नए मानक गढ़ रही है. खासकर केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) में यात्रियों की सुविधा को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई हैं, वे अनुकरणीय बन चुकी हैं.
आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को बांटा जा रहा गर्मी पानी
केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े रहते हैं. ऊंचाई और ठंड के बीच ये इंतज़ार आसान नहीं होता. लेकिन इस कठिनाई के बीच जिला प्रशासन और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मियों ने मिलकर एक मानवीय पहल की है. मंदिर प्रांगण और आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को गर्म पानी वितरित किया जा रहा है.
सुलभ के कर्मी कतारों में पहुंचकर हर यात्री को हाथ में गर्म पानी दे रहे हैं, जिससे सर्द हवाओं के बीच उन्हें राहत मिल सके. यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं को भौतिक आराम देती है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशील सोच को भी दर्शाती है. जिला प्रशासन की यह पहल यात्रियों के भीतर गहरी आस्था और भरोसे का संचार करती है.
Also Read
- केदारनाथ यात्रा में संचालित घोड़े-खच्चरों पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला
- नगर निगम की जमीन में घोटाला, बड़े अधिकारियों को किया सस्पेंड, हरिद्वार पहुंचे जांच अधिकारी
- केदारनाथ धाम में DJ बजाकर नाचने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज, BKTC ने बताई वीडियो की सच्चाई
- उत्तराखंड के पांच जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
- लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी