अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। और ये बात इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी साफ झलक रही है। फिल्म भी शुरुआत भले ही थीमी रही हो। लेकिन दूसरे दिन फिल्म(Kesari 2 Box Office Collection Day 2) ने पहले दिन से ज्यादा कमाई की है।
दूसरे दिन कमाई में आया उछाल Kesari 2 Box Office Collection Day 2
पहले दिन जहां केसरी 2 ने करीब 7.75 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन इसमें अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को फिल्म ने लगभग 9.50 करोड़(Kesari 2 Box Office Collection Day 2) का कलेक्शन किया है। अगर ये आंकड़ा पक्का होता है। तो फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 17.25 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है।
एक्टिंग और कहानी – दोनों पर फुल नंबर
फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिलना भी इसके कलेक्शन में अहम भूमिका निभा रहा है। अक्षय कुमार के साथ इस बार आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे चेहरे भी फिल्म में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि तीनों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है।
अनन्या पांडे जिन्हें अक्सर लाइट हार्टेड रोल्स में देखा जाता है। इस बार एक सीरियस किरदार में नजर आई हैं और दर्शकों को उनका ये नया अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
कहानी क्या है?
केसरी 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी गई कानूनी जंग को दिखाया गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को कोर्ट में घसीटा था। फिल्म की कहानी न सिर्फ इमोशनल है, बल्कि इतिहास के एक ऐसे पन्ने को उजागर करती है, जिसे आज की पीढ़ी शायद ज्यादा नहीं जानती। अब देखना ये है कि केसरी 2 वीकेंड खत्म होने तक कितनी बड़ी रकम अपने नाम कर पाती है।






