अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, केसरी 2 ने दूसरे दिन मचाया धमाल

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। और ये बात इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी साफ झलक रही है। फिल्म भी शुरुआत भले ही थीमी रही हो। लेकिन दूसरे दिन फिल्म(Kesari 2 Box Office Collection Day 2) ने पहले दिन से ज्यादा कमाई की है।

दूसरे दिन कमाई में आया उछाल Kesari 2 Box Office Collection Day 2

पहले दिन जहां केसरी 2 ने करीब 7.75 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन इसमें अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को फिल्म ने लगभग 9.50 करोड़(Kesari 2 Box Office Collection Day 2) का कलेक्शन किया है। अगर ये आंकड़ा पक्का होता है। तो फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 17.25 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है।

Read More

एक्टिंग और कहानी – दोनों पर फुल नंबर

फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिलना भी इसके कलेक्शन में अहम भूमिका निभा रहा है। अक्षय कुमार के साथ इस बार आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे चेहरे भी फिल्म में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि तीनों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है।
अनन्या पांडे जिन्हें अक्सर लाइट हार्टेड रोल्स में देखा जाता है। इस बार एक सीरियस किरदार में नजर आई हैं और दर्शकों को उनका ये नया अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।

कहानी क्या है?

केसरी 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी गई कानूनी जंग को दिखाया गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को कोर्ट में घसीटा था। फिल्म की कहानी न सिर्फ इमोशनल है, बल्कि इतिहास के एक ऐसे पन्ने को उजागर करती है, जिसे आज की पीढ़ी शायद ज्यादा नहीं जानती। अब देखना ये है कि केसरी 2 वीकेंड खत्म होने तक कितनी बड़ी रकम अपने नाम कर पाती है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *