बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2(Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। ये फिल्म साल 1919 में 13 अप्रैल में जलियांवाला बाग में घटित घटना पर आधारित है। इस फिल्म को अक्ष्य कुमार ने बखुबू बड़े पर्दे पर उतारा है।
जिससे फैंस इसके दिवाने हो गए है। फैंस की दिवानगी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रही है। फिल्म भारत में सनी देओल की जाट को पछाड़ चुकी है। विदेशों में भी केसरी चैप्टर 2 ने रफ्तार पकड़ ली है। चलिए जानते है कि फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड कितने करोड़(Kesari Chapter 2 Worldwide Day 7) का बिजनेस किया है।

केसरी चैप्टर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन Kesari Chapter 2 Worldwide Collection
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने विदेशों में 14 करोड़ की ओपनिंग की थी। छह दिनों में दुनियाभर में इस फिल्म ने 64 करोड़ की कमाई कर ली है। अब फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। वर्ल्डवाइड कमाई में इस फिल्म ने ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
सातवें दिन केसरी 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन Kesari Chapter 2 Worldwide Day 7
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में केसरी चैप्टर 2 ने सात दिनों में करीब 70.7 करोड़ का बिजनेस किया है। गुरुवार को फिल्म ने छह करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जबकि जाट एक दिन में केवल 3 करोड़ तक का ही कलेक्शन कर पाई।
ओवरसीज मार्केट में Jaat का कलेक्शन
अक्षय और अनन्या की फिल्म के ओवरसीज मार्केट की बात करें तो केसरी 2 ने अब तक 20 करोड़ तक की कमाई कर ली है। तो वहीं जाट के खाते में सिर्फ 13 करोड़ आए है।
केसरी 2 जल्द ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म को अब बस 30 करोड़ और कमाने है। जो आने वाले वीकेंड पर मुमकिन होता नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल अभी कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।






