वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट; अब तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

GarhwalVoice
GarhwalVoice

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग का समय पूरा हो गया है। उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ है। अभी भी वोर्टर्स लाइनों में लगे हैं। पांच बजे से पहले पोलिंग बूथ में इंटर कर चुके सभी वोटर्स को वोट करवाया जाएगा। इसमें एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है।

बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल मिलाकर 53.56 वोटिंग हो चुकी है। सबसे अधिक मतदान नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर होती दिख रही है। इसके साथ ही हरिद्वार लोकसभा पर भी अच्छी वोटिंग हुई है। अल्मोड़ा में 44.43, गढ़वाल 48.79, टिहरी गढ़वाल 51.01, नैनीताल-उधमसिंह नगर 59.36 और हरिद्वार में 59.01 फीसदी वोटिंग रही।

 

Source link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *