स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा(Kunal Kamra ) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं। अपने शो के दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया। जिससे बवाल मच (Kunal Kamra Controversy) गया।
कुणाल कामरा का बयान और वायरल वीडियो Kunal Kamra Controversy
इस वीडियो में कुणाल कामरा महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल पर सरकास्टिक(Sarcastic) कमेंट करते नजर आए। उन्होंने कहा, “पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई…अब जनता को एक ही चुनाव में नौ बटन दे दिए हैं। बेचारे वोटर कन्फ्यूज हो गए।”
इसके बाद कुणाल ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘भोली सी सूरत’ की धुन पर एक पैरोडी गाकर शिंदे पर तंज कसा। उन्होंने कहा—
Also Read
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
- विदेशों में चमकी केसरी 2! Jaat को पछाड़ किया इतने करोड़ का कलेक्शन
- Ground Zero की एंट्री से बढ़ा अप्रैल का रोमांच, Emraan Hashmi की फिल्म पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
- अब भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद की फिल्म Abir Gulaal, हमले के बाद लिया बड़ा फैसला
- Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय…
एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए…
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए…”
शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा और तोड़फोड़
कुणाल कामरा के इस बयान से शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ कर दी। जहां कामरा ने ये परफॉर्मेंस दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अजित पवार ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम सभी को संविधान ने बोलने का अधिकार दिया है, लेकिन हमें अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं बोलना चाहिए जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की नौबत आ जाए।” कुणाल कामरा पहले भी अपनी बोल्ड और विवादित टिप्पणियों के लिए जाने जाते रहे हैं।