जाम और सड़क हादसों की वजह बनी शराब की दुकानें, DM ने दिए ठिकाने बदलने के आदेश

देहरादून शहर की व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह बन चुकी शराब की दुकानों को आखिरकार हटाने का फैसला हो गया है. जिला अधिकारी सविन बंसल ने चार शराब की दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह निर्णय हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद लिया गया है.

DM ने दिए शराब की दुकानें शिफ्ट करने के आदेश

बैठक के दौरान यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के सनपार्क इन चौक, बिंदाल तिराहा, रोजगार तिराहा और चूना भट्टा तिराहा पर स्थित शराब की दुकानों के कारण लगातार भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रही है. साथ ही इन जगहों पर दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है. समिति ने इन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने एक सप्ताह के भीतर शिफ्टिंग के आदेश जारी किए हैं.

Read More

यातायात सुधार की दिशा में कई बड़े कदम

शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सिर्फ शराब की दुकानों तक ही सीमित न रहकर, कई अन्य मोर्चों पर भी काम शुरू कर दिया है. 23 स्थानों पर विद्युत पोल जो ट्रैफिक में रुकावट बन रहे थे, उन्हें हटाने या शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं 16 प्रमुख चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री कराने के लिए सड़क किनारे बनी दुकानों का विस्थापन किया जा रहा है.

DM कर रहे निर्माण कार्यों की निगरानी

इसके अलावा 10 जगहों पर पुलिस बूथ स्थानांतरित किए जाएंगे ताकि रोड पर खुलापन रहे. वहीं जाखन संचार कट, छह नंबर पुलिया क्षेत्र में सर्विस लेन और स्लीप वे के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है. देहरादून के डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट किया है कि वह खुद इन सभी कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी कर रहे हैं ताकि सुधार कार्य समय से पूरे हो सकें.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *