राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरूग्राम इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बता दें कुछ महीने बाद ही दोनों की शादी होने वाली थी.
लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट
मृतक युवक की पहचान अजय रावत (27) निवासी नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है. अजय पिछले एक साल से अपनी प्रेमिका राधिका के साथ लिव-इन में रह रहा था. दोनों चार महीने पहले सिद्ध विहार, नेहरूग्राम में किराये के मकान में रहने लगे थे. युवक के परिजनों के मुताबिक 7 जून 2025 को उनकी सगाई हुई थी. 2 अक्टूबर को दोनों की शादी होनी तय थी.
युवती के खिलाफ केस दर्ज
मृतक के पिता देवेंद्र पाल सिंह रावत ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम अजय और राधिका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान राधिका ने अजय के सीने में सब्जी काटने वाला चाकू मार दिया. घायल हालत में अजय को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां 27 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





