उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को सन्यास लेने की सलाह दी है.
महेंद्र भट्ट ने फिर दी हरीश रावत को सन्यास की सलाह
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान सामने आया है. महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर हरीश रावत को सन्यास लेने की सलाह दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरीश रावत की उम्र के सभी नेता सन्यास ले चुके हैं. अब हरीश रावत को भी सन्यास ले लेना चाहिए. भट्ट ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2027 में उत्तराखंड में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.
पूर्व में भी भाजपा ने साधा था हरदा पर निशाना
बता दें वर्तमान में कांग्रेस नेता हरीश रावत (harish rawat) प्रदेश भर में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. भट्ट इससे पहले भी हरदा को सन्यास लेने की सलाह दे चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने हरदा के कार्यकाल को राज्य के लिए अभिशाप बताया है. चौहान ने कहा था कि हरीश रावत ने राज्य के हित के लिए कोई काम नहीं किया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





