उत्तराखंड में बीजेपी संगठन में बदलाव की हलचल तेज हो गई है. महेंद्र भट्ट के विवादित बयान के बाद से उनकी प्रदेश अध्यक्ष के पद से विदाई तय मानी जा रही है.
प्रदेश अध्यक्ष पद से महेंद्र भट्ट की विदाई तय
उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. धामी सरकार के तीन साल के जश्न मनाने के चलते मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टल गया है. सूत्रों की माने तो नवरात्र के बाद कैबिनेट नए रूप में देखने को मिलेगी. हालांकि इससे पहले उत्तराखंड को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
विवादित बयानों के चलते जा सकती है महेंद्र भट्ट की कुर्सी
विवादित बयानों के चलते महेंद्र भट्ट की विदाई तय मानी जा रही है. बता दें प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया था. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों ने भी हिस्सा लिया था. महेंद्र भट्ट ने प्रदर्शनकारियों पर बयानबाजी कर कहा था कि गैरसैंण के इस आंदोलन से कुछ सड़कछाप नेता 2027 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत