हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बिल्कुल साफ, दमकती और बेदाग दिखे। कुछ वैसी ही जैसी कोरियन ड्रामों में एक्ट्रेसेज़ की स्किन नजर आती है। उनकी स्किन में ना दाग होते हैं और ना कोई रफनेस। बस एकदम शीशे जैसी ग्लो।
अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन(glass skin) पाने का सपना देख रहे हैं तो सिर्फ अच्छे खानपान से ही नहीं, बल्कि सही स्किनकेयर रुटीन से भी ये मुमकिन है। अच्छी बात ये है कि आप घर बैठे एक बेहद असरदार टोनर (toner) खुद बना सकते हैं। जो आपकी स्किन को निखारने(make face toner at home) में मदद करेगा।
कोरियन ग्लास स्किन के लिए घर पर टोनर बनाने का तरीका (how to make face toner at home)
टोनर बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी। एलोवेरा जेल और गुलाब जल। एलोवेरा जेल में विटामिन A, C और B भरपूर मात्रा में होते हैं। जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से भी बचाते हैं। वहीं गुलाब जल त्वचा के खुले पोर्स को टाइट करता है और रिफ्रेशिंग फील देता है।
Also Read
- IMD ने Heatwave Alert किया जारी! इन टिप्स से गर्मी में रखें अपना ध्यान
- क्या आपको भी बार-बार लगती है प्यास? ना करें नजरअंदाज, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत
- शरीर में हो रहे ये बदलाव तो समझ जाए कि हो गया है कैंसर!, खुद से घर बैठे कर सकते हैं चेक
- अगर आप भी उठते है लेट?, तो हो जाए सावधान! जल्द आ सकता है बुढ़ापा
- कहीं आप को भी कैल्शियम की कमी तो नहीं?, इन लक्षणों से करें पहचान
टोनर बनाने का तरीका
- एक बाउल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें।
- अब इसमें आधा कप गुलाब जल मिलाएं।
- दोनों को अच्छे से मिक्स करें ताकि एक स्मूथ लिक्विड बन जाए।
- इस तैयार टोनर को एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए इसे फ्रिज में स्टोर करें।
- ठंडा टोनर चेहरे पर लगाने से स्किन को कूलिंग इफेक्ट भी मिलेगा।
टोनर को सही तरीके से कैसे लगाएं (how to apply toner on face)
चेहरे को फेस वॉश से धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि रूई या कॉटन पैड को रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के-हल्के डैब करते हुए टोनर को चेहरे पर लगाएं। अगर आप फेस क्लीनअप कर रहे हैं, तो टोनर अप्लाई करना बिल्कुल न भूलें। टोनर स्किन को ना सिर्फ हाइड्रेट करता है, बल्कि उसे साफ और तरोताजा भी रखता है।
Disclaimer: ये जानकारी सामान्य उपयोग के लिए है। कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेना बेहतर रहेगा।