वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) के संसद में पास होने के बाद उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. रुड़की के पिरान कलियर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंका. इस दौरान कुछ लोगों ने बच्चे से जबरदस्ती पेशाब करवाया. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में फूंका शादाब शम्स का पुतला
बता दें कि बीते शुक्रवार को पिरान कलियर में संशोधित वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बच्चे से जबरदस्ती पुतले पर पेशाब करवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुतले पर जबरन बच्चे को पेशाब कराने वाला आरोपी अरेस्ट
वीडियो में प्रदर्शनकारी बच्चे को जलते हुए पुतले की तरफ जबरन पेशाब कराने के लिए धकेलते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश





