वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) के संसद में पास होने के बाद उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. रुड़की के पिरान कलियर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंका. इस दौरान कुछ लोगों ने बच्चे से जबरदस्ती पेशाब करवाया. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में फूंका शादाब शम्स का पुतला
बता दें कि बीते शुक्रवार को पिरान कलियर में संशोधित वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बच्चे से जबरदस्ती पुतले पर पेशाब करवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुतले पर जबरन बच्चे को पेशाब कराने वाला आरोपी अरेस्ट
वीडियो में प्रदर्शनकारी बच्चे को जलते हुए पुतले की तरफ जबरन पेशाब कराने के लिए धकेलते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका