अधीर रंजन के बयान पर बिफरी मायावती, कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस, जातिवादी मानिसकता से आए बाहर

GarhwalVoice
GarhwalVoice

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अधीर रंजन चौधरी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नि’ कह दिया था. मायावती ने कहा- “भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं. इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय.”

बसपा चीफ ने कहा- “अर्थात इनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति जी को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है. उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी माँगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे.” वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी के माफी मांगने के सवाल पर कहा “वो माफी मांग चुके हैं.”

इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- “महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा!” एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल राष्ट्रपति जी का नहीं देश का अपमान है.

अधीर रंजन चौधरी पर बीजेपी का जुबानी हमला

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस वार्ता में अधीर रंजन चौधरी पर जुबानी हमला किया. ईरानी ने कहा- “कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा- “जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा.”

Source:- https://www.dastavej.in/mayawati-reaction-on-congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-remarks-on-president-droupadi-murmu/

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *