रुड़की के सिविल अस्पताल से मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश फरार हो गया. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अस्पताल से फरार
बता दें देर रात मुठभेड़ हरिद्वार पुलिस की चैकिंग के दौरान भगवानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुंजापुर फाटक के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.जवाबी फायरिंग में बदमाश के पेअर में गोली लग गई. जबकि उसका साथ मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश का इलाज के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया था.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार आरोपी को अस्पताल के एक प्राइवेट रूम में उपचार दिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी शौच के बहाने मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की टीम बदमाश को तलाश में जुटी है. साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार बदमाश नन्हेड़ा लूट प्रकरण का मुख्य आरोपी है.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका