रुड़की में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला दी. लुटेरों ने अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं को निशाना बनाया और उनसे मोबाइल फोन और पर्स छीनकर फरार हो गए.
दो महिलाओं से लूटा बैग और मोबाइल
दोनों घटनाएं गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की हैं. बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं को अलग-अलग जगह पर झपट्टा मारकर उनका मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक पर दो युवक सवार हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





