रुड़की में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला दी. लुटेरों ने अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं को निशाना बनाया और उनसे मोबाइल फोन और पर्स छीनकर फरार हो गए.
दो महिलाओं से लूटा बैग और मोबाइल
दोनों घटनाएं गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की हैं. बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं को अलग-अलग जगह पर झपट्टा मारकर उनका मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक पर दो युवक सवार हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका