यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 23 जून को हुए भूस्खलन हादसे में लापता दो यात्रियों के शव रेस्क्यू टीम ने रविवार को यमुना नदी के भगेली गाड़ क्षेत्र से बरामद किए हैं. बता दें 13 दिन बाद इन यात्रियों के शव बरामद हुए हैं.
यमुनोत्री पैदल मार्ग से बरामद हुए भूस्खलन में लापता हुए शव
शवों की पहचान कमलेश जेठवा (35), निवासी मुंबई और भाविका शर्मा (11), निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है. शवों को पहचान के बाद सीएचसी नौगांव भेजा गया है. जबकि घटनास्थल से एक अन्य शव का कटा हुआ पैर भी बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है.
23 जून को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ था भूस्खलन
चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि जिस स्थान पर ये शव मिले हैं, वह मुख्य घटनास्थल से काफी नीचे यमुना नदी के पास है. बता दें कि 23 जून को नौकैंची के पास हुए भूस्खलन में दो श्रद्धालु लापता हो गए थे. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





