शिक्षक बनी भक्षक!, स्कूल में पढ़ाने के बाद फाइव स्टार होटल में छात्र के साथ करती थी गंदी हरकत, पूरा कांड हैरान कर देगा

हर मां-बाप बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें स्कूल भेजते हैं। हमारे यहां शिक्षक को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है। लेकिन अगर शिक्षक ही भक्षक बन जाए तो? मुंबई से एक ऐसा ही दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक प्रतिष्ठित स्कूल की महिला शिक्षक को गिरफ्तार किया जा चुका है। मैडम पर आरोप है कि बीते एक वर्ष से नाबालिग छात्र का यौन शोषण करती आ रही है। इस गंदी हरकत को अंजाम टीजर फाइम स्टार होटलों में देती थी।

स्कूल में पढ़ाने के बाद होटलों में छात्र के साथ करती थी गंदी हरकत

ऐसे में इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस ने टीचर के खिलाफ POCSO एक्ट जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि टीचर ने छात्र पर मानसिक दबाव बनाया। जिसके चलते छात्र इतने लंबे समय तक चुप था।

Read More

छात्र को देती थी डिप्रेशन की दवाइयां

चौंकाने वाली बात तो ये भी है कि मैडम उसे एंटी-डिप्रेसेंट यानी डिप्रेशन की दवाइयां तक दिया करती थी। इससे छात्र की सोचने और समझने की क्षमता कम हो रही थी। डर और झिझक के चलते वो कुछ नहीं कर पा रहा था।

इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपी टीचर ने छात्र के साथ ये काम कई बार किया। फाइव स्टार होटलों में ले जाकर टीचर छात्र का शोषण करती थी।

हिम्मत कर मां-बाप को बताई सच्चाई

काफी समय तक सहने के बाद छात्र का सब्र टूटा। उसने अपनी HSC (12वीं बोर्ड) की परीक्षा देने के बाद हिम्मत करके अपने माता-पिता को सब बताया। छात्र ने बताया कि कैसे टीचर ने एक नौकर के ज़रिए उसे बुलाया। जिसके बाद उसके साथ कई बार यौन शोषण किया। सच्चाई जानने के बाद माता-पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई की और आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *