उत्तराखंड नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक मंगलवार को विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के बाद प्रवर समिति की अगली बैठक चार अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया है।
4 अक्टूबर को होगी प्रवर समिति की अगली बैठक
आज नगर निगम संशोधन विधेयक 2024 की प्रवर समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में प्रवर समिति के अध्यक्ष शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली और कांग्रेस विधायक हरीश धामी, ममता राकेश और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2022 में गठित ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा बैठक में मौजूद रहे ।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- हज यात्रा 2025 : उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, जानिए कब और कहा लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
- उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- उत्तराखंड से बड़ी खबर : पाकिस्तानी हैकर्स ने की आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक, लगाया पाकिस्तान का झंडा
बहुत गंभीर मुद्दा है सभी पहलुओं पर हो रही चर्चा
प्रवर समिति की दूसरी बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री और समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। सभी पहलुओं पर इसमें चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने इस पर अपन विचार रखे हैं। अब चार अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित की जाएगी।