देश में निपाह वायरस की दस्तक, दो मौतों से हड़कंप, जानें कितना खतरनाक है वायरस

GarhwalVoice
GarhwalVoice

देश में निपाह वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। बता दें कि केरल में विपाग वायरस के अब तक 6 मरीजों मिले हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई है। मामले पर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट पर है। वहीं वायरस को काबू करने की अब हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही राज्य की मदद के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी टीम तैयार की है। वहीं ICMR ने एक मोबाइल लैब भी बनाया है और ग्रामीण स्तर पर ही अब जोरशोर से इस वायरस की पहचान की जा रही है।

 निपाह के चार एक्टिव केस

देखा जाए तो निपाह के मरीज हाल-फिलहाल केरल के कोझिकोड में ही मिल रहे हैं। ऐसे में अब यहां ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंटोनमेंट जोन बनाई है। फिलहाल यहां कुल 6 मरीजों में चार एक्टिव हैं और 2 की मौत हो चुकी है। इधर इस खतरनाक संक्रमण की पहचान के बाद से ही दूसरे राज्यों में भी अलर्ट जारी किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान-कर्नाटक पर्मुख है जहां अलर्ट जारी किया है। जानकारी दें कि, निपाह वायरस से पहली मौत बीते 30 अगस्त को हुई थी, और उस मरीज के मौत का कारण अब पता चला है। ऐसे में उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान हो रही है। वहीं अब तक 6 मरीजों के संपर्क में आए 1080 लोगों की पहचान हो चुकी है। इनमें 250 से ज्यादा संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें संक्रिमित होने का ज्यादा खतरा है। फिलहाल एक दर्जन से ज्यादा लोग कोझिकोड में अलग-अलग अस्पतालों में क्वारंटीन और ऑब्जर्वेशन में रखे गए हैं।

Source link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *