इंडो-रूर जॉइंट वेंचर एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ब्रह्मोस अग्निवीरों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली कंपनी बनी है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने टेक्निकल एंट्रीज में 15 प्रतिशत और प्रशासनिक व सुरक्षा भूमिकाओं में रिक्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारतीय सशस्त्र बलों की अग्निपथ योजना के तहत नए भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए विशेष रुप से नौकरी आरक्षण की घोषणा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह घोषणा की गई है।
ब्रह्मोस में मिलेगा इतना आरक्षण
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
इस पहल के तहत, ब्रह्मोस एयरोस्पेस अपने अलग-अलग वर्क सेंटर्स में कम से कम 15 प्रतिशत टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन वैकेंसी के लिए अग्निवीरों की भर्ती करेगा। इसके अलावा, कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि आउटसोर्स किए गए वर्क सेंटर्स पर सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए कम से कम 50% रिक्तियां अग्निवीरों द्वारा भरी जाएं। इसके अलावा, ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने थर्ड-पार्टी कॉन्ट्रेक्ट स्टाफिंग के माध्यम से कम से कम 15% रिक्तियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती करने की योजना बनाई है। जो उनके अनुभव और योग्यता पर निर्भर है।
रोजगार रिजर्व करने वाली पहली यूनिट बनी
बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए रोजगार रिजर्व करने वाली पहली यूनिट बन गई है। ब्रह्मोस मैनेजमेंट ने अग्निवीरों को आगे के रोजगार अवसरों के साथ इंटीग्रेट करने की योजना बनाई है। ब्रह्मोस में नियमित रोजगार के अलावा, अग्निवीरों को आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट में भी इंटीग्रेटेड किया जाएगा, जिससे उन्हें सिविल करियर में फिर से शामिल होने का मौका मिलेगा।





