करवाचौथ के दिन जहां देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रही थी. वहीं देहरादून में एक युवक करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बना हुआ था. अपनी जान बचाने के लिए महिला को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
करवाचौथ के दिन पत्नी की जान का दुश्मन बना युवक
मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र का हैं. 20 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी की उसका पति तमंचा लहराते हुए घर पहुंचा है और उसे अपने पति से खतरा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले की आरोपी महिला के साथ कुछ गलत कर पाता. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
एक महीने पहले भी किया था महिला पर हमला
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने एक महीने पहले भी उसपर हमला किया था. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.