चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच एक बार फिर भिड़ंत, दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज

रुड़की-लक्सर मार्ग पर सोलानी पुल के पास चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के विवाद के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुई झड़प को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चैंपियन पक्ष का आरोप

पूर्व विधायक चैंपियन के चालक की तहरीर पर उमेश कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, गाड़ी में तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि उमेश कुमार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर चैंपियन की गाड़ी को टक्कर मारी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाया.

Read More

विधायक उमेश कुमार पक्ष का पलटवार

वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार के चालक की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि पूर्व विधायक चैंपियन की गाड़ी ने ओवरटेक कर जानबूझकर उनकी गाड़ी को साइड मारी. इसके बाद चैंपियन और उनके साथियों ने लाठी-डंडों और सरियों से गाड़ी में तोड़फोड़ की. साथ ही गाली-गलौज करते हुए धमकाया. बता दें यह विवाद शुक्रवार की शाम करीब 3:30 बजे का है जब दोनों नेताओं के काफिले सोलानी पुल के पास आमने-सामने आ गए।

पुलिस जांच में जुटी

देखते ही देखते मामला तकरार से हाथापाई तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के समर्थक भी मौके पर आ जुटे. फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर घटना की वीडियो फुटेज, चश्मदीदों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बता दें इससे पहले भी पूर्व विधायक चैंपियन और खानपुर विधायक आमने सामने आ चुके हैं.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *