हरीशताल की ओर जा रही एक पिकअप पटरानी के पास अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक छात्रा की मौते पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।
अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप
भीमताल में बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक भीमताल में एक पिकअप वाहन जो कि हरीशताल की ओर जा रहा था वो पटरानी के पास हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त परगांई की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
हादसे में एक की मौत सात गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि भीमताल निवासी मनोज भट्ट पिकअप में बिजली के पोल लेकर जा रहा था। वाहन में तीन कर्मचारी निखिल, देवेंद्र और भोला के अलावा मनोज का साथी अरुण भी सवार था। रास्ते में गेहूं पिसवाकर लौट रहे पटरानी निवासी नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त परगांई, पिंकी और चंदू ने भी उनसे लिफ्ट मांगी।
वाहन देर शाम गड़ से करीब 300 मीटर आगे ही पहुंचा था कि वो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में नीमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिंकी, अरुण, निखिल, नंदू, मनोज भट्ट, देवेंद्र और भोला गंभीर रूप घायल हो गए।