पाकिस्तानी सेना की LoC पर लगातार गोलीबारी, भारतीय जवान शहीद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान बेचैन है। जिसके चलते बीते कुछ दिनों से वो लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना की LoC पर लगातार गोलीबारी जारी है। जिसमें भारतीय सेना के वीर जवान, लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। वे पुंछ सेक्टर में तैनात पांच फील्ड रेजीमेंट का हिस्सा थे।

पाकिस्तानी सेना की LoC पर लगातार गोलीबारी से भारतीय जवान शहीद

व्हाइट नाइट कोर ने X पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “GOC और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। हम पुंछ में निर्दोष नागरिकों पर हुए हमलों में पीड़ितों के साथ खड़े हैं।”

Read More

“मिशन पर जा रहा हूं…”, शहादत से पहले आखिरी फोन

दिनेश ने अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले एक दोस्त को फोन किया था। उन्होंने कहा, “मिशन पर जा रहा हूं, जैसा भी होगा…।” लेकिन किसे पता था ये उनकी आखिरी बात होगी। 7 मई की रात पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में वो शहीद हो गए।

पाकिस्तान मासूमों को भी बना रही टारगेट

पाकिस्तानी फायरिंग सिर्फ फौजियों को ही नहीं बल्कि मासूमों को भी टारगेट बना रही है। पुंछ जिले के कलानी गांव में रहने वाले 14 साल के अयान और 12 साल की अरूबा, जो भाई-बहन थे गोलीबारी में मारे गए। इसके अलावा 7 साल की मरयम खातून और 13 साल का विहान भार्गव भी जान गंवा बैठे। बच्चों समेत अब तक पुंछ में 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं।

कश्मीर के कई जिलों में इमरजेंसी कंट्रोल रूम

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (DEOC) को एक्टिव किया गया है। ये चौबीसों घंटे काम करेगा और जरूरत की हर चीज इसमें उपलब्ध रहेगी। कश्मीर के 10 जिलों में इसी तरह के नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। ताकि हालात बिगड़ने पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

सेना निकाल रही लोगों को

भारतीय सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सीमावर्ती गांवों से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। आर्मी के ट्रकों में लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कश्मीर के बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में भी कुछ जगहों पर स्कूलों पर ताले डाल दिए गए हैं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *