ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में उसने 7 मई की रात एक और नापाक हरकत कर डाली। श्रीनगर से लेकर भटिंडा और लुधियाना से लेकर भुज तक, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए भारत के कई सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की। अवंतीपुरा, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, चंडीगढ़ जालंधर, नल, फलौदी, उत्तरलाई और आदमपुर यानी पूरे उत्तर और पश्चिम भारत को घेरकर हमला करने की कोशिश की गई।
पाकिस्तान की हमले की कोशिश को भारत ने किया नाकाम
भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट और यूएएस ग्रिड ने कमाल की मुस्तैदी दिखाई। ज़्यादातर मिसाइलें रास्ते में ही पकड़ ली गईं। मलबा कई जगहों से इकट्ठा कर लिया गया है। ये साफ दिखाता है कि हमला पाकिस्तान से ही हुआ था।
भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब
सुबह होते ही भारतीय सशस्त्र बल हरकत में आ गए। जवाब सीधा और सटीक था पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया गया। सूत्रों के मुताबिक लाहौर का एक बड़ा रडार सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। और भी कई ठिकानों को टारगेट किया गया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
भारत ने पहले ही कह दिया था हम जंग नहीं चाहते। लेकिन अगर हमला होगा। चाहे वो हमारे जवानों पर हो या आम नागरिकों पर तो जवाब ज़रूर मिलेगा।
इसी बीच LOC भी सुलग रहा है
पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी जैसे सीमावर्ती इलाकों में जबरदस्त फायरिंग हुई। मोर्टार, हैवी गन, आर्टिलरी सब झोंक दिया गया। इस हमले में अब तक 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान जा चुकी है। इनमें तीन महिलाएं और पांच मासूम बच्चे भी शामिल हैं।





