बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) बीते दिन यानी शनिवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश(Rishikesh) पहुंचे। खबरों की माने तो अभिनेता फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन के संबंध में यहां आए हुए है। कुछ दिनों तक अभिनेता यहीं रहेंगे। अभिनेता के साथ उनके बेटे आदित्य रावल भी आए हुए हैं। दोनों देहरादून रोड स्थित एक होटल मे रुके हैं।
अभिनेता परेश रावल पहुंचे ऋषिकेश (Paresh Rawal in Rishikesh)
अभिनेता के साथ उनके बेटे आदित्य रावल, पत्नी स्वरूपा भी तीर्थ नगरी आए हुए है। अभिनेता फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे है। अभिनेता के साथ और भी एक्टर्स ऋषिकेश आए हुए है। इस फिल्म में वो अहम रोल अदा करेंगे। होटल पहुंचने पर अभिनेता का जोरदार स्वागत किया गया। ऐसे में अभिनेता के फैंस ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। अभिनेता ऋषिकेश में अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए लोकेशन देखने आए हुए है।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत, सीएम ने दिए निर्देश
- 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ, 300 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
गढ़वाली खाने का लिया आनंद
बता दें कि अभिनेता के बेटे आदित्य रावल भी एक्टर व लेखक हैं। हाल ही में वो फिल्म बमफाड़ में नजर आए थे। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई थी। इसके साथ ही अभिनेता ने यहां पहुंचकर परिवार के साथ गढ़वाली खाने का भी लुत्फ उठाया। बता दें कि अभिनेता दिसंबर में रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल में अभिनय करते नजर आएंगे।