शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले के खिलाफ पौड़ी पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 वाहन सीज किए हैं. इसके साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 134 चालकों पर चालानी कार्यवाही की है.
शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वालों की खैर नहीं
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर पुलिस ने मंगलवार को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की है.
पौड़ी पुलिस का अभियान जारी
इसके साथ ही जिले में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 134 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की है. बीते दिन पहले भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 4 लोगों के वाहन सीज किए थे. बता दें पौड़ी पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका