रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायल स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं।
बीरोंखाल में खाई में गिरा पिकअप वाहन
पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में मंगलवार दोपहर को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- 13 साल बाद सूचना आयोग की सुनवाई से खुला राज, अभी तक कागजों में ही था टाइगर रिजर्व फाउंडेशन
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
भटवाड़ों से बंदरकोट जा रहा था वाहन
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था। इसी दौरान वो रणिहाट गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। पिकअप वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे।
रास्ते से में इसमें कुछ स्कूली बच्चे भी सवार हो गए। वाहन खाई में गिरने के कारण चालक समेत तीन की तो मौत हो गई जबकि स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।