राजधानी देहरादून में देर रात डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. कांस्टेबल की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
देर रात DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
पुलिस के अनुसार घटना 14 अप्रैल देर रात 12 बजे की है. पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर शिकायत की कि हर्रावाला इलाके में एक मंदिर में जागरण हो रहा है. इस दौरान काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. कांस्टेबल आशीष राठी ने शिकायत दर्ज कर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा.
लोगों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ कर दी पिटाई
शिकायत का जायजा लेने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया. इस दौरान भीड़ ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी. यही नहीं भीड़ ने दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर वार कर घायल कर दिया. किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से निकले.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने हर्रावाला चौकी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अज्ञात लोगों की तलाश कर गिरफ़्तारी की तैयारी की जा रही है. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.





