देहरादून में सड़क किनारे हो रहे अवैध कब्जे पर जल्द ही प्रशासन का पीला पंजा चलेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. डीएम सविन बंसल के निर्देश के बाद बीते सोमवार को एसडीएम सदर और केंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ने गढ़ी केंट के टपकेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण को चिन्हित किया.
52 भवनों और प्रतिष्ठानों को किया चिन्हित
बता दें चिन्हीकरण की ये कार्यवाही टपकेश्वर मंदिर से गढ़ी कैंट चौक तक की गई. सोमवार को कुल 52 भवनों और प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया. प्रशासन की ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. इसके साथ ही चिन्हित किए गए प्रतिष्ठान स्वामियों को सड़क पर किये गए अतिक्रमण को खुद ही हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज
एसडीएम सदर हरिगिरि ने जानकारी साझा कर बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही जारी रहेगी. इसके क्रम में सड़क पर भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद सभी चिन्हित स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस के बाद सड़क पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.





