एक्टर प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। बीते दिन यानी शनिवार की शाम को दोनों पेरेंट्स बने हैं। इस बात की जानकारी प्रिंस के पिता जोगिंदर नरुला ने दी है। उन्होंने इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया है कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है और वो काफी खुश है।
Prince Narula के घर बेटी ने लिया जन्म
हाल ही मे युविका ने बच्चे के आने पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा कि वो इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए एक्याइटेड है। वो पूरी तरह से तैयार है इस खूबसूरत फेज को एक्सपीरियंस करने के लिए।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
युविका और प्रिंस की मुलाकात
बता दें कि दोनों प्रिंस और युविका की शादी बिग बॉस 9 में हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई. जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2016 में कपल की सगाई हुई। दो साल बाद साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि प्रिंस नरुला रोडीज X4 और बिग बॉस 9 आदि रियलिटी टीवी शोज के विजेता रह चुके है।






