मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। बता दें कि 30 सितंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। इस से पहले भी उन्हें एक बार सेवा विस्तार मिल चुका है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर मिला सेवा विस्तार
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार मिल गया है। बता दें कि उन्हें दूसरी बार सेवा विस्तार मिला है। उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चर्चाओं के बाजार गर्म थे कि उन्हें दोबारा सेवा विस्तार मिल सकता है। आदेश जारी होने के साथ ही इस बार पर मुहर भी लग गई है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव हैं राधा रतूड़ी
बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी हैं। इससे पहले भी वो प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। सीएस राधा रतूड़ी ने पत्रकारिता से अपना सफर शुरू किया था।






