मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार सटीक साबित हुई है. राजधानी देहरादून में शाम को झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
चार जिलों के लिए जारी किया था बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 4 मई को राजधानी देहरादून, पौड़ी, चंपावत ओर नैनीताल जिले के लिए तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और तेज दौर की बारिश की संभावनाजताई थी. साथ ही इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जबकि हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
जानें आपके जिले में कैसा रहेगा तापमान ?
देहरादून का अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 19°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 20°C रहेगा. वहीं ऊधमसिंह नगर जिले का तापमान 37°C तक पहुंच सकता है. इसके अलावा नैनीताल का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 20°C रहने की संभावना है. वहीं पिथौरागढ़ का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 13°C रहने की संभावना है.
Also Read
- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे – Khabar Uttarakhand
- पंचायतीराज विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के बीच एमओयू
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
चमोली का अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है. वहीं उत्तरकाशी का अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है. हालांकि रुद्रप्रयाग में तापमान सामान्य बना रहेगा. जबकि पौड़ी जिले का अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 16°C रहने की संभावना है. इसके अलावा बागेश्वर जिले का अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 13°C रहने की संभावना है





