बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव(Rajkumar Rao) अपनी पत्नी पत्रलेखा आए के साथ ऋषिकेश आए हुए हैं। आज यानी रविवार को वो परमार्थ निकेतन पहुंचे। जहां कपल परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मिले। मुलाकात के दौरान अभिनेता को स्वामी चिदानन्द ने रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता Rajkumar Rao
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता Rajkumar Rao परमार्थ निकेतन आए हो। बीते साल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दौरान भी वो अपनी पत्नी के साथ परमार्थ निकेतन आए थे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अभिनेता और उनकी पत्नी को पर्मात्मा द्वारा लिखे गए दो सुंदर पत्र कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों अपने काम से समाज में पॉजीटिव बदलाव ला रहे हैं।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत, सीएम ने दिए निर्देश
- 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ, 300 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
परमार्थ निकेतन को बताया दूसरा घर
अपने ऋषिकेश दौरे पर बात करते हुए राजकुमार और उनकी पत्नी ने कहा कि गंगा आरती का अनुभव उनके जीनव के महत्वपूर्ण पलों में से एक है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन की यात्रा ने उन्हें एक नई दिशा दिखाई है। साथ ही उन्होंने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश को अपना दूसरा घर भी कहा है। उन्होंने इसे धरती का स्वर्ग कहा है।