बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री के साथ जिम में हादसा हो गया है। हाल ही में वर्कआउट के दौरान उनको सीरियस इंजरी हो गई है। उनको बैक पर चोट आई है। काफी दिनों से वो बेड रेस्ट पर है। अभिनेत्री धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं।
Rakul Preet Singh के साथ हुई हादसा
खबरों की माने तो अभिनेत्री Rakul Preet Singh जिम में 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं। इसी के चलते उनके बैक में इंजरी आ गई। वो बीते एक हफ्ते से बिस्पर पर ही है। ये हादसा अभिनेत्री के साथ पांच अक्टूबर की सुबह हुआ। अभिनेत्री रोजाना की तरह वर्कआउट कर रही थी।
Also Read
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
- विदेशों में चमकी केसरी 2! Jaat को पछाड़ किया इतने करोड़ का कलेक्शन
- Ground Zero की एंट्री से बढ़ा अप्रैल का रोमांच, Emraan Hashmi की फिल्म पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
- अब भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद की फिल्म Abir Gulaal, हमले के बाद लिया बड़ा फैसला
- Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
बिना बेल्ट पहने अभिनेत्री ने 80 किलो का डेडलिफ्ट किया। इसी की वजह से उनकी पीठ पर ऐंठन आ गई। उस समय अभिनेत्री ने इस नजर अंदाज कर दिया और एक्सरसाइज करना जारी रखा। इसके चलते उनकी चोट और गहरी हो गई। डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें आराम करने को कहा है।
डॉक्टर ने आराम करने की दी सलाह
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री की L4, L5 और S1 नसें जाम हैं। इसी के चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है। बता दें कि अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग चल रही है। ऐसे में वो दवा लेकर शूटिंग जारी रखेंगी। बता दें कि साल 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल है। फिल्म साल 2025 में मई के महीने में रिलीज की जाएगी।