कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या इन दिनों अल्मोड़ा दौरे पर हैं. बुधवार को भी मंत्री ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों में ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याओं को सुना. कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर मंत्री ने जनता की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15.5 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की.
जनता की समस्या सुन मंत्री ने किया निस्तारण
बुधवार सुबह कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भिडारकोट गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान लोगों ने ग्राम सभा में महिला मंगल दल को विभिन्न सामान देने, गांव के प्राथमिक विद्यालय में चार दीवारी निर्माण करने, सड़कों का डामरीकरण कराने और बिजली की लाइन शुरू करने जैसी मांगे उठाई. मंत्री ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
विकास कार्यों के लिए की 15 लाख देने की घोषणा
कैबिनेट मंत्री ने ग्राम सभा में चमूवा मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए डेढ़ लाख रुपए, सोम मंदिर में टिन शेड डलवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए और एक संपर्क मार्ग में सीसी सड़क निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत की. मंत्री इसके बाद सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुलसीवी और ग्राम नैणी पहुंची. वहां भी मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मंत्री ने कुलसीवी स्थित शिव मंदिर के लगभग 2 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए, गोलू मंदिर की चारदीवारी निर्माण के लिए 2 लाख रुपये और यहां राजकीय इंटर कॉलेज में निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की. साथ ही ग्राम नैणी में कालिका का मंदिर के स्थल विकास के लिए 3 लाख और नैणी पिपलेस्वर महादेव मंदिर मे सड़क के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की.





