प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित सभागार में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने खेलों की तैयारियों को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने और तैयारियों में कोई कमी ना रखने को लेकर निर्देश दिए हैं।
रेखा आर्या ने लिया राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का जायजा,
रेखा आर्य ने कहा तैयारियों को लेकर अपनी गंभीरता को दोबारा सुनिश्चित करे। इसके साथ ही विशेष खेल सचिव को अधिकारियों की ज़िम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव से फोन पर बात कर इंदिरा गांधी स्टेडियम (गौला पार) हल्द्वानी के बजट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमि हस्तांतरण की दिशा में कार्यवाही तेज करने के लिए निर्देशित किया।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
विभिन्न विभागों की बैठक जल्द होगी आहूत
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द ही आहूत की जाएगी। बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा भी लिया।