Retro Box Office Collection Day 1: बीते दिन यानी एक मई को सुपरस्टार सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर थंडरबोल्ट्स, रेड 2 और हिट: द थर्ड केस जैसी मच अवेटेड फिल्मों के साथ क्लैश करना पड़ा। हालांकि उसके बावजूद फिल्म की शुरुआत काफी शानदारी रही। चलिए जानते हैं कि ‘रेट्रो’ ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़(Retro Box Office Collection Day 1) कमाए है?
‘रेट्रो’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
Retro फिल्म ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज की भी तारीफ हो रही है। तो वहीं सूर्या और पूजा हेगड़े की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्म के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
रेट्रो की ओपनिंग डे कमाई Retro Box Office Collection Day 1
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेट्रो’ ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ की जबड़दस्त कमाई की है।
हालांकि ये सिर्फ शुरुआती कलेक्शन हैं ऑफिशियल आकंड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
Also Read
- फिल्म रेड 2 Day 1: हिट या फ्लॉप? जानें अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का पहले दिन का कलेक्शन
- ‘फॉलोअर घटने लगे तो…’ इंफ्लूएंजर मिशा अग्रवाल ने ली अपनी जान, बहन ने कर दिया खुलासा
- मई में OTT पर धमाका! देखिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज?
- फैंस के लिए अच्छी खबर! इस दिन PM के सामने दिखाई जाएगी Ramayana की पहली झलक
- Ramayana का फर्स्ट लुक जल्द आएगा सामने, रणबीर कपूर और मेकर्स कर रहे कुछ बड़ा प्लान, जानें रिलीज डेट
‘रेट्रो’ ने पहले ही दिन ‘हिट 3’ और ‘रेड 2’ को दी मात
‘रेट्रो’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन में ‘हिट 3’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों को मात दे दी है। 1 मई को रिलीज हुई सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई ‘रेट्रो’ ने ही की है। रेड 2 ने जहां 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। तो वहीं हिट 3 ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ की कमाई की।