उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटों की साझेदारी में यमकेश्वर में बन रहे होटल के लिए सरकारी ज़मीन पर सड़क निर्माण का मामला आया सामने आया है. जो बिना अनुमति के किया जा रहा था. स्थानीय प्रशासन की जांच में ये खुलासा हुआ है.
यमकेश्वर में बन रहा है होटल
यमकेश्वर के ग्राम मराल में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति सड़क निर्माण का मामला सामने आया है. प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची जांच टीम ने पाया कि लक्सरधाम-काण्डी-डुगड्डा मोटर मार्ग से लगे क्षेत्र में 156 घन मीटर सरकारी भूमि काटकर सड़क बनाई जा रही है.
राजनीतिक दबाव के चलते मामला दबाए जाने की आशंका
ये सड़क एक निर्माणाधीन होटल तक पहुंचने के लिए बनाई जा रही थी, जिसमें उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेताओं प्रेमचंद अग्रवाल और महेंद्र भट्ट के बेटों के नाम सामने आए हैं. स्थानीय प्रशासन को संदेह है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस अवैध निर्माण को संरक्षण दिया जा रहा था.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
मामले की जांच जारी
मौके पर मौजूद मशीनों और काम कर रहे लोगों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था. यही नहीं, मौके पर जेसीबी मशीन भी पाई गई है, लेकिन संबंधित व्यक्ति मशीन हटाकर मौके से फरार हो गया. प्रशासन ने अवैध सड़क निर्माण को तत्काल रोकने और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मामले की जांच जारी है.






