रुड़की के शिवदासपुर गांव से सामने आई कथित चोरी और बच्ची पर हमले की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह मामला चोरी का नहीं, बल्कि घरेलू विवाद का निकला। दरअसल, घायल बच्ची पर किसी अज्ञात चोर ने नहीं, बल्कि उसकी ही बड़ी बहन ने हमला किया था।
कहासुनी के बाद बड़ी बहन ने ही बहन पर किया था हमला
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि घटना के वक्त बच्चियों के माता-पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे और दोनों बहनें घर पर अकेली थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों बहनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद बड़ी बहन ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से अपनी छोटी बहन पर हमला कर दिया।
माता-पिता की मार से बचने के लिए कहा था झूठ
घटना के बाद जब परिजन घर लौटे और बच्ची से पूछताछ की तो उसने डर के कारण कहानी गढ़ दी कि किसी अज्ञात चोर ने घर में घुसकर उस पर हमला किया है। पुलिस ने जब बच्ची से पूछताछ की, तो सच सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची ने झूठ इसलिए बोला ताकि वह माता-पिता की डांट और मार से बच सके। पुलिस ने अब पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





