रुड़की (हरिद्वार): सोमवार तड़के रुड़की मंगलौर बाईपास हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब स्क्रैप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक मुजफ्फरनगर से सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना में चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस और दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। ट्रक के केबिन में फंसे चालक आकाश और हेल्पर विशाल को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। आकाश, मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेठी खास का निवासी है, जबकि विशाल रामपुरी मोहल्ले का निवासी है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएनजी सिलेंडरों से भरा था ट्रक, बड़ा विस्फोट टला
हादसे के वक्त ट्रक में स्क्रैप के साथ आठ सीएनजी गैस सिलेंडर भी मौजूद थे। गनीमत रही कि सिलेंडर सुरक्षित रहे और कोई विस्फोट नहीं हुआ। घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते सड़क को जल्द ही यातायात के लिए खुलवा दिया गया।
Also Read
- अलग-अलग दिन पेड़ से लटके मिले दो दोस्त, जंगल से बरामद हुए शव, जांच में जुटी पुलिस
- नशामुक्ति केंद्र में फिर गई एक युवक की जान, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- रुड़की में सड़क पर खुलेआम फायरिंग, एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर झोंका फायर, मचा हड़कंप
- “न चोरी, न चोर… बड़ी बहन ने ही बहन पर किया था हमला, जानिए क्यों रची गई झूठी कहानी”
- सतगुरू लाल दास महाराज के निर्वाण दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले सेवा सबसे बड़ा धर्म
घने कोहरे और चालक की थकान बनी हादसे की वजह?
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण यह दुर्घटना हुई। इसके अलावा, चालक की थकान या नींद की झपकी भी हादसे का संभावित कारण हो सकती है। क्षेत्र में कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम थी। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
हादसे ने बढ़ाई सुरक्षा चिंताएं
घटना ने हाईवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में चालक सतर्कता और यातायात नियमों का पालन करें, यह बेहद जरूरी है।






