पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने भक्तों के सैलाब के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रवाना हो गई है. बता दें आज डोली रात्रि प्रवास के लिए पुंगी बुग्याल पहुंचेंगी.
गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली
पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रवाना हो गई है. बता दें 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. रुद्रनाथ मंदिर के कपाट कार्तिक माह तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुले रहेंगे.
EDC के माध्यम से किया जाएगा यात्रा का संचालन
बता दें इस बार यात्रा का संचालन इस पारिस्थितिकी विकास समिति (EDC) के माध्यम से किया जाएगा. समिति में आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि प्रतिदिन अधिकतम 140 श्रद्धालुओं को ही मंदिर तक जाने की अनुमति होगी.
Also Read
- हल्द्वानी में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, लोगों में दिखा उत्साह
- केदारनाथ यात्रा के दौरान थारो कैंप के पास अचेत मिला श्रद्धालु, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दिनदहाड़े मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
- हरिद्वार में सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला चार साल की लापता बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका
रुद्रनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य
रुद्रनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है, जो वे ऑनलाइन या बेस कैंप पर करा सकते हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://kedarnathwildlife-uk-gov-in/ वेबसाइट तैयार की गई है