सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा एस.एस जीना विवि का चम्पावत कैम्पस, 5 करोड़ की धनराशि जारी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों में अब तेजी आयेगी. राज्य सरकार ने इसके लिए पहली किस्त के तौर पर विश्वविद्यालय को 5 करोड़ की धनराशि दी है. सरकार द्वारा अवमुक्त इस धनराशि से विश्वविद्यालय कैम्पस में केन्द्रीय पुस्तकालय, चाहरदीवारी का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा कैम्पस में मिनी स्पोटर्स स्टेडियम भी बनाया जायेगा.

सोबन सिंह जीना विवि के चम्पावत कैम्पस के लिए 5 करोड़ की धनराशि जारी

राज्य सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों और उनकी इकाइयों में गुणात्मक सुधार के लिये निरंतर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर कें विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूंजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन मद में स्वीकृत 10 करोड़ की धनराशि में से पहली किस्त के तौर पर 5 करोड़ की धनराश अवमुक्त की है.

Read More

केंद्रीय पुस्तकालय और चाहरदीवारी के निर्माण कार्यों में आएगी तेजी

सरकार द्वारा अवमुक्त धनराशि से विवि के चम्पावत कैम्पस में आधुनिक केन्द्रीय पुस्तकालय बनाया जायेगा. जिसमें छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध की जायेगी. इसके अलावा परिसर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्पोटर्स स्टेडियम भी तैयार किया जायेगा, जो खेल मानकों के अनुरूप विकसित किया जायेगा. जिसमें इनडोर और आउटडोर खेलों की भी सुविधा होगी. साथ ही परिसर की चाहरदीवारी का कार्य भी किया जाएगा.

सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में किया जाएगा विवि को विकसित : मंत्री

विवि परिसर में निर्माण कार्यों के लिये ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था को नामित किया गया है. मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विवि प्रशासन और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोहाती न बरतने के निर्देश हैं. मंत्री ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत कैम्सस को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा, ताकि सीमान्त क्षेत्र के युवाओं को विश्वविद्यालय परिसर में ही गुणात्मक शिक्षा मिल सके।.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *