Sarzameen Teaser Out: मल्टी स्टारर फिल्म ‘सरज़मीन’ का मेकर्स ने आज फाइनली टीज़र रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
‘सरज़मीन’ का टीजर हुआ जारी Sarzameen Teaser Out
मच अवेटेड फिल्मों में से एक सरजमीन की पहली झलक शेयर की जा चुकी है। टीजर से फिल्म काफी धांसू लग रही है। इस फिल्म में जहां पृथ्वीराज सुकुमारन एक सैनिक तो वहीं काजोल उनकी पत्नी का रोल अदा करती नजर आएंगी। इस फिल्म में सेफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है।
इसमें इब्राहिम और पृथ्वीराज आमने सामने होते है। इब्राहिम के बढ़ी हुई दाढी के साथ एंग्री यंग मैन के लुक ने सभी को हैरान कर दिया। मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “सरज़मीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं।”
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
सरजमीन के टीजर को मिला शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह खूबसूरत फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है यह दिन की सबसे अच्छी खबर थी।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “सिनेमाघर क्यों नहीं? थिएटर मटेरियल जैसा लग रहा है।”
कब और कहां दस्तक देगी ‘सरज़मीन’?
बता दें कि सरजमीन के टीजर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि कि फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसका निर्देशन अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी के द्वारा किया गया है।






